नीलसन ने हाल ही में नए माता-पिता और जो माता-पिता बनने वाले हैं उन लोगों में एक सर्वे कराया. इस सर्वे में उनसे बॉलीवुड की यमी मम्मी के बारे में पूछा गया तो 72 फीसदी लोगों ने ऐश्वर्या राय का नाम लिया.
कटरीना बने यमी मम्मी
यह लगातार दूसरा साल है जब इस तरह के सर्वे में 77 फीसदी लोगों ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को 'यमी पेरेंट्स ऑफ बॉलीवुड' के खिताब से नवाजा है. यही नहीं, इस सर्वे में जब यह पूछा गया कि आप यमी मम्मी का अगला खिताब किसके सिर पर देखना चाहते हैं तो 40 फीसदी ने कटरीना कैफ का नाम लिया.
92 फीसदी पुरुष चाहते हैं कि...
यही नहीं, 92 फीसदी पुरुषों ने माना कि वे अपनी बीवी को उसी तरह देखना चाहते हैं जैसे वह प्रेग्नेंसी से पहले थी. बॉलीवुड की अधिकतर मॉम्स की ऑब्स्ट्रीशन रही डॉ. किरण कोएल्हो कहती हैं, 'बॉलीवुड की मम्मियां अपने लुक को लेकर जबरदस्त प्रेशर में हैं क्योंकि उन्हें लगातार मीडिया में रहना होता है. प्रेग्नेंसी और पोस्ट प्रेग्नेंसी उनके एजेंडे में सबसे ऊपर रहते हैं. इसके लिए मैं उन्हें कई तरह की सलाह देती हूं'. यमी मम्मी सर्वे सबसे पहले 2013 में हुआ था और शिल्पा शेट्टी ने इसमें बाजी मारी थी.