scorecardresearch
 

सिडनी के मैडम तुसाद में शाहरुख खान के बगल लगा ऐश्वर्या राय का वैक्स स्टैच्यू

बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी अब मैडम तुसाद म्यूजियम, सिडनी का हिस्सा बन गई हैं. हालांकि उनका यह वैक्स स्टैच्यू यहां कुछ ही दिन के लिए रखा गया है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय बच्चन वैक्स स्टैच्यू
ऐश्वर्या राय बच्चन वैक्स स्टैच्यू

Advertisement

बॉलीवुड की खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन भी अब मैडम तुसाद म्यूजियम, सिडनी का हिस्सा बन गई हैं. हालांकि उनका यह वैक्स स्टैच्यू यहां कुछ ही दिन के लिए रखा गया है. ऐश्वर्या का वैक्स स्टैच्यू 24 जुलाई को सिडनी स्थ‍ित मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है.

म्यूजियम के जनरल मैनेजर मार्क कॉनोली ने बताया, ''मैडम तुसाद फैमिली में अब ऐश्वर्या राय भी जुड़ गई हैं लेकिन वे यहां कुछ ही समय के लिए हैं. वे भारत की सबसे पॉपुलर और प्रभावशाली सेलिब्रिटीज में से एक हैं. और हमें यह भी पता है कि बॉलीवुड फैंस के बीच वे बहुत बड़ी हिट हैं.''

ऐश्वर्या का स्टैच्यू बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बगल में लगाया गया है.

View this post on Instagram

🎉 We are excited to announce that Aishwarya Rai has joined co-star Shah Rukh Khan in our new Lights, Camera, Bollywood experience! 🎉 Make sure to snap a selfie with these Bollywood superstars as you learn to dance and act alongside them! 🌟 🎥 #TussaudsSydney #Bollywood #LightsCameraBollywood #AishwaryaRai #ShahRukhKhan #MangoDance

Advertisement

A post shared by Madame Tussauds Sydney (@tussaudssydney) on

कॉनोली ने बताया ''मैडम तुसाद म्यूजियम का यह 'द लाइट्स, कैमरा, बॉलीवुड' अप्रैल में खुला है. यह हमारे गेस्ट्स के बीच म्यूजियम का सबसे बढ़िया एक्सपीरियंस है. यह बॉलीवुड फिल्म प्रोडक्शन सेट पर मौजूद जीवन मंचन को दर्शाता है."

View this post on Instagram

What a great time we had hosting this VIP private dinner in the new @tussaudssydney Bollywood zone. . . . #bollywood #privatedinner #dinnerwiththestars #celebritylife #madametussauds #aishwaryarai #shahrukhkhan #srk #priyankachopra #priyankachoprajonas #tussaudssydney #merlinevents #uniquevenue #uniqueevents

A post shared by Merlin Events (@merlinevents) on

पिंक ड्रेस में ऐश्वर्या का यह वैक्स स्टैच्यू किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रहा है. उनका यह पोज 63वीं कांस फिल्म फेस्ट‍िवल में रॉबिन हुड फिल्म प्रीमियर के रेड कार्पेट लुक से इंस्पायर्ड है. यह मई 2010 में आयोजित किया गया था.

कॉनोली ने यह भी बताया कि ऐश्वर्या का यह वैक्स स्टैच्यू जनवरी 2020 तक सिडनी में रहेगा. इसके बाद इसे मैडम तुसाद न्यूयॉर्क वापस भेज दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement