ऐश्वर्या राय भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या राय बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने पहुंची थीं. हालांकि इस अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उन्होंने ये भी बताया था कि उनका हाथ फ्रैक्चर था. साल 2002 के इस वीडियो में ऐश्वर्या के लुक की भी इस अवॉर्ड फंक्शन में काफी चर्चा हुई थी.
ऐश्वर्या ने अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच दी थी और कहा था कि वे अपनी बिल्डिंग के गेट के बाहर गिर गई थीं जिसके चलते उन्हें चोट लगी थी. उन्होंने इस स्पीच में कहा कि लोगों ने मुझसे ये भी कहा था कि आखिर मैं ऐसे हालातों में क्यों अवॉर्ड फंक्शन में जा रही हूं लेकिन मैंने उन्हें कहा था कि ये अवॉर्ड मेरे फैंस के लिए हैं जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया है और मुझे इतना सपोर्ट किया है और मैं अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.
View this post on Instagram
इससे पहले एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय ब्लैक कलर के ड्रेस में स्टेज परफॉर्मेंस कर रही थीं. लॉकडाउन के दौरान उनका यह डांस परफॉर्मेंस वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा था. ऐश्वर्या राय का यह वीडियो किसी अवॉर्ड समारोह का था. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय अपनी फिल्म 'गुजारिश' के गाने 'उड़ी-उड़ी' पर डांस कर रही थीं. यह डांस वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा था.