फिल्म 'जज्बा' के प्रमोशन इवेंट के दौरान ऐश्वर्या राय का पीछा करने वाले फैन्स के चलते ऐश्वर्या राय की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
दरअसल यह फैसला तब लिया गया जब हाल ही में ऐश्वर्या राय मुंबई के एक नाइट क्लब में अपनी फिल्म 'जज्बा' की रैप अप पार्टी में शारीक हुंई. ऐश्वर्या राय इस पार्टी में काफी देर से पहुंची लेकिन अपनी चहेती स्टार को देखने के लिए उनके फैन्स का तांता लग गया. ऐश्वर्या अपने दो सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ इस पार्टी में पहुंची थीं लेकिन उन्हें देखने के लिए क्लब के बाहर लोगों का हुजूम लग गया. फैन्स की भीड़ को हटाने के लिए क्लब के बाउंसर्स और सिक्योरिटी ऑफिसर्स को बहुत मशक्कत हुई और ऐश्वर्या को क्लब से बाहर निकालना बेहद मुशकिल हो गया.
'जज्बा' फिल्म के प्रमोशन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हम कुछ समय से देखते आ रहे हैं कि फैन्स के चलते स्टार्स के साथ कई घटनाएं घट चुकी हैं इसलिए हम ऐश्वर्या के साथ ऐसा कोई भी चांस नहीं लेना चाहते जिससे उन्हें प्रमोशन के दौरान किसी भी दिक्कत का सामना करना पड़े. इसलिए शहरों में प्रमोशन के दौरान वह 15 से 20 बॉडीगाड्र्स से घिरी रहेंगी.' इस बात की पुष्टि करते हुई फिल्म 'जज्बा' के को प्रोड्यूसर आकाश चावला ने कहा, 'प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.'