ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने जन्मदिन पर कोई पार्टी नहीं की. केवल परिवार के लोगों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया. पतिदेव ने दुबई से ऐश के बर्थ डे के लिए शॉपिंग की थी. बिटिया आराध्या ने भी एक प्यारा सा कार्ड बनाया था. उनके फैन्स ने उनके लिए ढेर सारी बधाईयां भेजी. इसके लिए पतिदेव ने ट्विटर पर सबका शुक्रिया भी अदा किया.
Thank you all so much for the lovely wishes for Aishwarya. Will pass them on to her.
Big love.
— Jhakaas Nandu (@juniorbachchan) November
1, 2014
पिछले साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या ने मीडिया के साथ केक काटा.
वहीं मीडियावालों ने भी बड़े दिलचस्प अंदाज में उनके लिए हैप्पी बर्थ डे सॉन्ग गाया.
पिछले
साल जहां उन्होंने लाल रंग की ड्रेस पहनी थी, वहीं इस साल वह काले रंग की फॉर्मल ड्रेस में नजर आईं.