ऐश्वर्या राय बच्चन कुच दिन पहले अपने पापा की बर्थ एनिवर्सरी पर चैरिटी इवेंट में पहुंची थीं. वहां हो रहे शोर-गुल से परेशान ऐश्वर्या ने बार-बार मीडिया से चुप रहने को कहा लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था. आखिरकार मीडिया के इस तरह के बर्ताव के चलते ऐश्वर्या की आंखों में आंसू आ गए थे. इस घटना के बाद बच्चन परिवार ने तय किया है कि वो आराध्या को कैमरों से दूर रखेंगे.
सूत्र के मुताबिक, ऐश्वर्या ने आराध्या को पैपराजी को हैंडल करने का तरीका सिखाया है. छोटी उम्र में ही वो जानती है कि वो ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है, जो पब्ल्कि फिगर है. उसे पता है कि वो जहां भी जाएगी उसकी तस्वीरें खींची जाएंगी.
इवेंट में फोटोग्राफर्स ने की ऐसी हरकत, छलक पड़े ऐश्वर्या के आंसू
हालांकि अब ऐसा नहीं होने वाला. चैरिटी इवेंट में हुए घटना के बाद बच्चन परिवार को लगता है कि छोटी सी उम्र में आराध्या के लिए यह सब ज्यादा है. इसलिए अब वो आराध्या को कैमरा से दूर रखेंगे.
सोमवार को अपने पिता कृष्णाराज राय की बर्थ एनीवर्सरी पर ऐश्वर्या ने 100 बच्चों की सर्जरी के लिए प्रायोजित करने का कदम उठाया. एक एनजीओ द्वारा आयोजित इस इवेंट में ऐश्वर्या अस्पताल में बच्चों से मिलने अपनी मां वृंदा राय और बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं.
ऐश्वर्या के साथ मीडिया का इस तरह पेश आना कोई पहली घटना नहीं है. पिछले दिनों मनीष मल्होत्रा की पार्टी में फोटोग्राफर्स ने ऐश्वर्या की गलत एंगल से तस्वीर क्लिक करने की कोशिश की थी.
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या को नहीं लगता डर, व्हील पर यूं की मस्ती
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या की गलत एंगल से फोटो क्लिक करने पर फोटोग्राफर को डांटते हुए फोटो डिलीट करवा दी थी. तब फोटोग्राफर्स के इस बर्ताव पर बहस हुई थी.
दरअसल हुआ यह था कि एक फोटोग्राफर उस समय ऐश्वर्या की गलत एंगल से फोटो खींचने लगा, जब वे पैर ऊपर कर कार में बैठने की कोशिश कर रही थीं. वहां मौजूद अभिषेक बच्चन ने ये सब देख लिया और फोटोग्राफर को डांटते हुए उससे फोटो डिलीट करवा दिए.