scorecardresearch
 

फन्ने खां के गाने में ऐश्वर्या के रॉकिंग डांस मूव्स, देखें Video

फन्ने खां फिल्म का नया गाना हल्का हल्का में ऐश्वर्या के रामांस से लेकर डांस मूव्स छाए.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव
ऐश्वर्या राय और राजकुमार राव

Advertisement

फन्ने खां फिल्म का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. फिल्म के जारी दूसरे गाने में ऐश्वर्या राय के रॉकस्टार और रोमांटिक दोनों अवतार नजर आ रहे हैं. 'हल्का-हल्का' नाम का ये गाना सूफी सम्राट नुसरत फतह अली खान के गाने का रीक्रिएट वर्जन है.

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

इस गाने में ऐश्वर्या के साथ राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं. बेहतरीन म्यूजिक के साथ रिक्र‍ि‍एट किए गए नुसरत साहब के इस गाने को यंगस्टर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. गाने के वीडियो में ऐश्वर्या और राजकुमार राव के उस सीक्वेंस को शामिल किया गया है जिसमें ये एक्टर ऐश्वर्या को किडनैप कर लेता है. किडनैपिंग के बाद ऐश्वर्या किस तरह मासूम नजर आ रहे राजकुमार राव के प्यार में डूब रही हैं इसे हल्का हल्का गाने के जरिए बयां किया गया है.

Advertisement

Fanney khan Song: रॉकस्टार बनीं ऐश्वर्या, बेयोंस को दे रही हैं टक्कर

वीडियो में रोमांस के अलावा ऐश्वर्या के डांस मूव्स को भी शामिल किया गया है. रॉकस्टार लुक में ऐश्वर्या, फिल्मों में अबतक नजर आए अपने लुक्स से बिल्कुल अलग और बेहतरीन दिख रही हैं. गाने में उनके फंकी और सिंपल दोनों ही लुक आकर्षक हैं.

3 अगस्त को रिलीज होने जा रही फन्ने खां के इस गाने को गाया है सुनिधि‍ चौहान और दिव्या कुमार ने. इसके अलावा इसे कंपोज किया है अमित त्रि‍वेदी ने.

देखें फन्ने खां का गाना 'हल्का-हल्का'

Advertisement
Advertisement