एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, डायरेक्टर संजय गुप्ता ने अपनी राइटिंग टीम को सख्त हिदायत दी है की वह कड़े और ताबड़तोड़ डायलॉग लिखें ताकि ऐश्वर्या अपने किरदार में और दृढ नजर आएं. संजय ने अपनी फिल्म 'आतिश' में संजय दत्त और आदित्य पंचोली के लिए भी जैसे ताबड़-तोड़ डायलाग दिए थे, उसी तरह का रोमांच अब फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या के जरिए देखने को मिलेगा.
1994 में रिलीज हुई फिल्म 'आतिश' के बाद अब एक बार फिर से संजय गुप्ता , कमलेश पाण्डे और रोबिन भट्ट ने मिलकर जज्बा फिल्म के लिए डायलॉग लिखे हैं.