बॉलीवुड में इन दिनों #Metoo कैंपेन का बोलबाला है. इसके तहत कई पीड़िताओं ने अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की आपबीती सुनाई है. सबसे अहम बात ये है लोग पीड़ित को सपोर्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड में से नाना पाटेकर, विकास बहल, कैलाश खेर, रजत कपूर, चेतन भगत, आलोक नाथ पर संगीन आरोप लगे हैं.
अब तक तमाम सेलेब्स के #Metoo अभियान पर रिएक्शन आए हैं. इस मामले में पहली बार ऐश्वर्या राय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू में इस अभियान पर बोलते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खुशी है कि ये कैंपेन तेजी पकड़ रहा है.
#Metoo: रेप के आरोप में फंसने के बाद बिगड़ी आलोक नाथ की तबीयत
ऐश्वर्या ने कहा- ''ऐसी घटनाएं पहले से होती आ रही हैं. लेकिन अब लोग बिना डरे आवाज उठा रहे हैं. मैंने इसपर हमेशा अपनी बात खुलकर रखी है. पहले भी रखी थी, अब भी रख रही हूं और हमेशा रखूंगी. जिससे महिलाएं अपनी आवाज उठा सकें और अपनी ताकत को समझ सकें. वे अपनी आपबीती को सशक्त तरीके से लोगों के साथ रख सकें. ''
फ्लाइट अटेंडेंट का आरोप- अभिजीत भट्टाचार्य ने मुझे किस किया और कान नोंचा
ऐश्वर्या का मानना है कि मीटू कैंपेन के हिट होने की वजह सोशल मीडिया है. इसने पीड़ित को अपनी बात रखने का प्लेटफॉर्म दिया है. वे कहती हैं, ''अब सोशल मीडिया अपनी बात रखने का अच्छा जरिया बन गया है. इसकी वजह से दुनिया की किसी भी महिला की बात को सुना जा रहा है.'' एक्ट्रेस ने #Metoo कैंपेन को इस वक्त की जरूरत बताया है.