ऐश्वर्या राय खुद को मिल रहे फिल्म के ऑफर्स से परेशान हैं. तकलीफ इस बात से है कि एक जैसे ही दो-दो रोल उनकी झोली में हैं और दोनों ही जाने माने फिल्मेकरों की तरफ से उन्हें दी गई हैं.
प्रकाश झा फिल्म 'गंगाजल-2' बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म एक महिला पुलिस ऑफिसर के बारे में है. अमिताभ के बाद अब वह उनकी बहूरानी के साथ भी काम करना चाहते हैं.
दूसरी तरफ, फिल्म 'कहानी' फेम सुजॉय घोष 'दुर्गा रानी सिंह' के लिए लीडिंग लेडी को ढूंढते ढूंढते परेशान हैं. विद्या बालन और कंगना रनोट के बाद सुजॉय ऐश्वर्या के पास ऑफर लेकर पहुंचे हैं.
ऐश्वर्या इन दोनों में से किसी एक को ही हां कहेंगी. क्योंकि वह एक के बाद एक खाकी वर्दी में नहीं दिखना चाहतीं. सूत्रों की मानें तो बच्चन बहू प्रकाश झा के ऑफर को एक्सेप्ट कर सकती हैं.
फिलहाल ऐश्वर्या अपनी कमबैक फिल्म 'जज्बा' पर मेहनत कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक वकील के रोल में हैं. पहली बार वह इरफान खान के साथ नजर आएंगी.
इसके अलावा उनके पास रोहित शेट्टी की फिल्म है जिसमें वह पूरे 12 साल बाद शाहरुख के साथ दिखेंगी. ऐश आमिर खान के साथ भी फिल्म करेंगी. इस फिल्म को करण जौहर बनाएंगे. करण और आमिर के साथ ऐश की यह पहली फिल्म होगी.