scorecardresearch
 

मणि रत्‍नम की फिल्‍म से वापसी कर रही हैं ऐश्‍वर्या राय बच्‍च्‍न

एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वापसी की खबरें हैं और उन्‍होंने इस कमबैक के लिए मणिरत्‍नम को चुना है. अगर ऐसा है तो उनके फैन्‍स तीन साल बाद उन्‍हें बड़े पर्दे पर देखेंगे.

Advertisement
X
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन
ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन

एक बार फिर से बड़े पर्दे पर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की वापसी की खबरें हैं और उन्‍होंने इस कमबैक के लिए मणिरत्‍नम को चुना है. अगर ऐसा है तो उनके फैन्‍स तीन साल बाद उन्‍हें बड़े पर्दे पर देखेंगे.

Advertisement

खबरें हैं कि ऐश्‍वर्या ने मणि रत्‍नम की अगली फिल्‍म के लिए हां कर दी है. इसकी कुछ हद तक पुष्टि मणि की पत्‍नी सुहासिनी ने साउथ इंडियन चैनल को एक इंटरव्‍यू के दौरान की.

खबरों में है कि यह एक एक्‍शन फिल्‍म होगी. इसमें ऐश्‍वर्या के साथ नागार्जुन और महेश बाबू होंगे. इसमें श्रुति हसन और एक पाकिस्‍तानी अभिनेत्री भी नजर आएंगी. और अगर फिल्‍म मणि रत्‍नम की है तो एआर रहमान का म्‍यूजिक तो होगा ही होगा.

यही नहीं, सूत्रों की माने तो ऐश्‍वर्या पति अभिषेक बच्‍चन के साथ प्रह्लाद कक्‍कड़ की डेब्‍यू फिल्‍म में नजर आने वाली हैं. फिल्‍म का टाइटल 'हैप्‍पी ऐनिवर्सरी' है. फिलहाल दोनों इसकी स्क्रिप्‍ट सुन रहे हैं. वहीं, खबरें ये भी हैं कि प्रह्लाद ने इस फिल्‍म के लिए सुष्मिता सेन को भी अप्रोच किया है और उन्‍हें स्‍िक्रप्‍ट पसंद भी आई है.

Advertisement
Advertisement