अभिषेक बच्चन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ मालदिव में हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके इसकी जानकारी दी. गुरुवार को कपल को मुंबई एरयपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. अब ऐश्वर्या ने पूल के पास के एक बीच की तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करके ऐश्वर्या ने लिखा- Maldives😍.
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. पिछले साल नवंबर में कपल गोवा हॉलिडे के लिए गया था. उस दौरान की उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दरअसल, ऐशवर्या ने गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी ऐश्वर्या के बर्थडे बैश के लिए अभिषेक ने अनुराग बसु की फिल्म की शूटिंग से ब्रेक लिया था.
बता दें कि ऐश्वर्या को आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में देखा गया था, जहां उन्होंने एक सिंगर की भूमिका निभाई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐश्वर्या के एक्टिंग के अलावा निर्देशन करने की भी खबरें जोरों पर हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं. फिल्म के लीड रोल को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम की चर्चा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय ने कपल को फिल्म के लिए अप्रोच किया है. वहीं अभिषेक बच्चन की पिछली फिल्म मनमर्जियां थी. मनमर्जियां फैंस को काफी पसंद आई थी. हालांकि, मनमर्जियां में अभिषेक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर थे.