एक्टर अजित कुमार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरे हैं. बॉलीवुडे में कई सेलेब्स हैं जो अजित की अदाकारी के कायल हैं और उन्हें मिले स्टारडम की सराहना करते हैं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी अजित कुमार की फैन हैं. हाल में अपने चेन्नई विजिट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने खुलासा किया कि वो अजित को फिल्म kandukondain kandukondain के दिनों से जानती हैं.
Kandukondein में अजित कुमार, तब्बू, ऐश्वर्या राय बच्चन, अब्बास, पूजा बत्रा, मामूट्टी अहम रोल में थे. इस फिल्म को बेस्ट तमिल मूवीज में शामिल किया जाता है. द हिंदू से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा- ''मुझे अजित याद है हालांकि फिल्म में हमारे साथ में ज्यादा सीन नहीं थे. अजिट का प्रोफेशनलिज्म अद्भुत है. जिस तरह की सफलता और प्यार वे अपने दर्शकों से पा रहे हैं, उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं. वे इसके हकदार हैं.''
एक्ट्रेस ने कहा, ''Kandukondein में मेरे उनके साथ ज्यादा सीन नहीं थे, फिर भी मैं उनसे सेट पर मिली. मुझे शूटिंग के दौरान उनके परिवार से मिलना भी याद है. यदि कभी हमारे रास्ते टकराते हैं तो मैं उन्हें उनकी सफलता को लेकर बधाई देना चाहूंगी.''
ऐश्वर्या ने कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस की अगली तमिल फिल्म Ponniyin Selvan है. इस फिल्म में वे एक बार फिर दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम के साथ काम करेंगी. फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. कहा जा रहा है कि मूवी में ऐश्वर्या राय विलेन का रोल करेंगी. एक्ट्रेस की पिछली तमिल रिलीज एंथिरन थी.