अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता वक्त के साथ मजबूत होता जा रहा है. साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. वर्तमान में दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है. कपल ने शादी से पहले और बाद में कई फिल्मों में एक साथ काम किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.
जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि वो और अभिषेक बच्चन किस बारे में सबसे ज्यादा बहस करते हैं. तो एक्ट्रेस ने इसे हंसी में उड़ा दिया. उन्होंने बताया, 'हमारा स्वाभाविक रूप से बहुत मजबूत व्यक्तित्व है. मुझे लगता है कि बहस करने और चर्चा करने के बीच एक बहुत ही पतली लाइन है. हम बहुत चर्चा करते हैं.'
ये पूछे जाने पर कि क्या अभिषेक की कोई आदत बहस की ओर ले जाती है, तो उन्होंने कहा, ' हमारी शादी को 12 साल हो गए हैं. शादी से कई साल पहले से हम एक-दूसरे के दोस्त हैं. हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं. हमने हमेशा बहुत बात की है. हम किसी भी चीज पर बात करते हैं.'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अभिषेक से शादी के वक्त रोका का मतलब भी नहीं जानती थीं ऐश्वर्या
इसके अलावा फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया, " अभिषेक ने मुझे प्रपोज किया, जो कि शानदार बात थी. लेकिन ये बहुत जल्दबाजी में हुआ. शादी के वक्त तक मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका क्या चीज होती है. क्योंकि मैं दक्षिण भारतीय हूं तो मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है."
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन रावण, कुछ न कहो और गुरु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे हैं.