scorecardresearch
 

किस बात पर अभिषेक-ऐश्वर्या के बीच होती है सबसे ज्यादा बहस? एक्ट्रेस ने बताया

एक्ट्रेस Aishwarya Rai बच्चन ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की.  यहां उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया. 

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Advertisement

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता वक्त के साथ मजबूत होता जा रहा है. साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. वर्तमान में दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है. कपल ने शादी से पहले और बाद में कई फिल्मों में एक साथ काम किया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया.

जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि वो और अभिषेक बच्चन किस बारे में सबसे ज्यादा बहस करते हैं. तो एक्ट्रेस ने इसे हंसी में उड़ा दिया. उन्होंने बताया, 'हमारा स्वाभाविक रूप से बहुत मजबूत व्यक्तित्व है. मुझे लगता है कि बहस करने और चर्चा करने के बीच एक बहुत ही पतली लाइन है. हम बहुत चर्चा करते हैं.'

ये पूछे जाने पर कि क्या अभिषेक की कोई आदत बहस की ओर ले जाती है, तो उन्होंने कहा, ' हमारी शादी को 12 साल हो गए हैं. शादी से कई साल पहले से हम एक-दूसरे के दोस्त हैं. हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं. हमने हमेशा बहुत बात की है. हम किसी भी चीज पर बात करते हैं.'

Advertisement

View this post on Instagram

Happy New Year. 🥂

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

View this post on Instagram

Mine.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

View this post on Instagram

Happy birthday little princess! You are the pride and joy of the family. I pray you remain the ever smiling, innocent and loving girl that you are. Love you with all my heart. . . . . . Thank you @fifipewz for this illustration

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

View this post on Instagram

#FlashbackFriday During a press conference while we were on the "Unforgettable Tour" back in 2008. Think this was in Atlantic City. #TheMrs.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक से शादी के वक्त‍ रोका का मतलब भी नहीं जानती थीं ऐश्वर्या

इसके अलावा फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया, " अभिषेक ने मुझे प्रपोज किया, जो कि शानदार बात थी. लेकिन ये बहुत जल्दबाजी में हुआ. शादी के वक्त तक मुझे ये तक नहीं पता था कि रोका क्या चीज होती है. क्योंकि मैं दक्षिण भारतीय हूं तो मुझे नहीं पता था कि रोका क्या होता है." 

Advertisement

बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन रावण, कुछ न कहो और गुरु जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों जल्द ही फिल्म गुलाब जामुन में एक बार फिर से साथ नजर आने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement