ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि उनकी साढ़े तीन साल की बेटी आराध्या मीडिया और फोटोग्राफरों की आदी हो गई है.
ऐश्वर्या 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' के लिए रवाना होन से पहले मुंबई हवाई अड्डे पर आराध्या को गोद में लिए देखी गईं. वहां हमेशा की तरह ही तमाम फोटोग्राफर मौजूद थे. ऐश्वर्या ने बुधवार को कान्स से एक वीडियो वार्ता में मीडिया को बताया, 'हम जब भी एयरपोर्ट और घर से निकलते हैं, वहां हमें देखने के लिए लोगों की भीड़ होती है. हमें कैद करने के लिए चारों तरफ कैमरे होते हैं. मेरे ख्याल से आराध्या के लिए यह आम बात है.'
उन्होंने कहा, 'मेरे अंदर की मां हिफाजती रहेगी. मीडिया खबरें और फोटो चाहती है..मैं आराध्या को लेकर हिफाजती हूं. यह एक आम बात है.'
- इनपुट IANS