ऐश्वर्या राय की बॉलीवुड में वापसी शानदार और दमदार नजर आ रही है. इस बात का गवाह है उनकी कमबैक फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में ऐश्वर्या अलग अंदाज और निखरी अदाकारी के साथ नजर आ रही हैं. फिल्म में उनका साथ दे रहे हैं एक्टर इरफान खान. सस्पेंस, थ्रिलर, एक्शन और इमोशन पर बेस्ड इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के किरदार में नजर आ रही हैं. वकील होने के साथ-साथ वह एक बच्ची की मां का रोल भी अदा कर रही हैं.
ट्रेलर देख कर इस फिल्म में ऐश्वर्या के जज्बे को बयां किया गया है जो वकालत के जरिए अपनी बच्ची को बचाने में जुटी हैं और उनकी इस जद्दोजहद में उनकी मदद कर रहे हैं एक्टर इरफान खान . फिल्म में इरफान खान हैं तो दमदार डायलॉग होना लाजमी है. इरफान और ऐश्वर्या के अलावा फिल्म में शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं.
देखें फिल्म 'जज्बा' का ट्रेलर: