scorecardresearch
 

US सेलेब्रिटी के साथ पहली बार मैगजीन के कवर पर यूं दिखीं ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय ने वॉग मैगजीन के अप्रैल एडिशन के लिए एक्टर और रैपर फेरल विलियम्स के साथ फोटोशूट कराया है.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय

Advertisement

बॉलीवुड डीवा ऐश्वर्या राय ने वॉग मैगजीन के अप्रैल एडिशन के लिए एक्टर और रैपर फेरल विलियम्स के साथ फोटोशूट कराया है. मैगजीन के कवर पेज पर छाए दोनों सेलेब्स के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

मैगजीन के कवर पर छपी तस्वीर में ऐश्वर्या लाइट स्काई ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस में कमाल के एटिट्यूड के साथ पोज दे रही हैं. वहीं फेरल कलरफुल हुडी जैकेट पहने हुए हैं. उनके कपड़े होली के फेस्टिवल से इंस्पायर लग रहे हैं.

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

वायरल हो रही आराध्या की ये तस्वीर, फैंस ने की ऐश्वर्या से तुलना

इस फोटोशूट के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि शूट के लिए टाइम निकालना उनके लिए कितना मुश्किल था. वे कहती हैं, मैं अपना सारा समय आराध्या के साथ बिताती हूं. मेरे साथ एक नैनी भी होती है. मैं होममेकर्स की इज्जत करती हूं, क्योंकि वो कभी ना खत्म होने वाला काम बिना किसी स्वार्थ के करती हैं.

Advertisement

वैसे ऐश्वर्या पहले भी कई मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं. लेकिन शायद यह पहला मौका है जब वो किसी अश्वेत सेलेब्रिटी के साथ मैगजीन के कवर पर नजर आई हैं. सोशल मीडिया में इस कवर की काफी सराहना हो रही है.

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

बता दें, फेरल विलियम्स इस बार होली के मौके पर भारत आए थे. उन्होंने यहां पर होली सेलिब्रेट की थी. साथ ही होली से प्रेरित कपड़े और जूते लॉन्च किए थे.

अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या को रेखा ने इस मकसद से लिखा था खत

वहीं, ऐश्वर्या के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों फन्ने खां की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा रात और दिन और वो कौन थी? के रीमेक के लिए उन्हें एप्रोच किया गया है.

Advertisement
Advertisement