ऐश्वर्या राय बच्चन उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा तालमेल बना कर रखती हैं. बॉलीवुड में ज्यादातर देखने को मिलता है कि शादी के बाद तमाम एक्ट्रेसेस फिल्मों से दूरी बना लेती हैं. या उनका प्रोफेशनल करियर धीरे धीरे खत्म हो जाता है. आज ऐश ना सिर्फ फिल्मों में काम कर रही हैं बल्कि वे आराध्या की भी खूब अच्छी तरह से देखभाल करती हैं.
हालिया इंटरव्यू में ऐश ने अपनी प्रग्नेंसी के बारे में पहली बार खुलकर बात की. ऐश को जब सुपर मॉम कह कर बुलाया गया तो वे काफी खुश हो गईं. उन्होंने कहा, "ये बेस्ट कॉम्प्लिमेंट है जो मुझे दिया जा सकता है. ये सबसे स्वाभाविक है और ये मेरे लिए जीवन का एक अनकंडीशनल एक्सपीरिएंस है. साथ ही ये सही मायने में एक प्यार है."
"मैं इसे डिफाइन करना पसंद नहीं करूंगी. मैं इसे तोड़ना भी पसंद नहीं करूंगी. मैं बस शुक्रिया कहना चाहूंगी. अपने बारे में ये सबसे प्यारी चीज है जो मैं सुन सकती हूं."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
✨🥰HAPPY NEW YEAR ALLLLL🥰🤗✨🌈❤️Happiness Love n Light ❤️🌈✨ ✨💕GOD BLESS 💕✨
जब उनसे पूछा गया कि वे उन कुछ एक्ट्रेस में हैं जिन्होंने उस समय प्रेग्नेंसी को छिपाया नहीं जिस वक्त ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए एक टैबू की तरह था, क्योंकि उस दौरान ज्यादातर एक्ट्रेस खुद को लाइमलाइट से दूर रखती थीं? ऐश्वर्या ने कहा, "मैं हमेशा से फ्रंट लाइन में रही हूं. मैंने कोई चीज छिपाने की कोशिश नहीं की है. मैं आर्मी में पहले मोर्चे पर खड़ी हूं. मैं आलोचना और हर किस्म के तंज लेने को तैयार रहती हूं और मुझसे प्रेरित होकर बाकी महिलाएं भी ऐसा करती हैं."
View this post on Instagram
Advertisement
ऐश्वर्या ने कहा, "सिर्फ प्रेग्नेंसी के मामले में ही नहीं बल्कि और कई चीजों में भी मैंने ऐसा किया है. प्रेग्नेंसी का दौर मेरे लिए अच्छा समय था और मुझे खुद के बारे में सोच कर अच्छा लगता है. हम अगर पहल शुरू करेंगे तो परिवर्तन आएगा. सौभाग्य से मेरे साथ मेरा बेबाक होना हमेशा सही साबित होता आया है."
View this post on Instagram