ऐश्वर्या राय बच्चन की कमबैक फिल्म 'जज्बा' का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टिवल में 'क्लोज डोर यूनाइटेड नेशंस पैनल डिस्कशन' के दौरान दिखाया जाएगा.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, 16 मई को शुरू होने वाले कांस फिल्म फेस्टिवल में 'जज्बा' का फर्स्ट लुक प्रस्तुत करेंगी ऐश्वर्या राय. इससे पहले इस फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ऐश्वर्या के जन्मदिन पर फिल्म का 3 मिनट का टीजर रिलीज किया था. लेकिन कान्स फिल्म फेस्टिवल इस फिल्म के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है. इस फिल्म में ऐश्वर्या एक वकील के किरदार में नजर आएंगी.
फिल्म 'जज्बा' 2007 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'सेवेन डेज' की रीमेक है. इस फिल्म ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ इरफान खान, शबाना आजमी, अनुपम खेर और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.