scorecardresearch
 

ब्रीद 2 से अभिषेक बच्चन का डिजिटल डेब्यू, पत्नी ऐश्वर्या राय ने किया विश

इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी सिया को ढूंढने में लगे हैं. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन की बेटी सिया का किरदार इवाना कौर ने निभाया है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय

Advertisement

अभिषेक बच्चन ने डिजिटल डेब्यू कर लिया है. उनकी वेब सीरीज ब्रीद 2 रिलीज (10 जुलाई) हो गई है. ब्रीद 2 अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है. वेब सीरीज के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब अभिषेक बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्रीद 2 को लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने अभिषेक को नई जर्नी के लिए विश किया है.

ऐश्वर्या ने अभिषेक को किया विश

ऐश्वर्या ने ब्रीद के कई फोटोज शेयर करते हुए लिखा- “SHINE ON BABY! BREATHE.” ऐश्वर्या की इस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन ने भी रिप्लाई किया है. अभिषेक ने लिखा- लव यू, थैंक यू.

सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी सिया को ढूंढने में लगे हैं. इस सीरीज में अभिषेक बच्चन की बेटी सिया का किरदार इवाना कौर ने निभाया है. अभिषेक अविनाश सब्बरवाल का किरदार निभा रहे हैं, जिसकी बच्ची को किडनैप कर लिया गया है.

Advertisement

View this post on Instagram

✨💝🌟SHINE ON BABY🌟💝✨ ✨BREATHE...✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

दादा जगदीप को मिस कर रहे मीजान जाफरी, शेयर की थ्रोबैक फोटो

2 साल पहले शुरू हुई थी दिल बेचारा की शूटिंग, डायरेक्टर बोले- सब बदल गया

मालूम हो कि कुछ समय पहले ही अभिषेक ने फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल पूरे किए हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ऱिफ्यूजी 30 जून 2000 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म से करीना कपूर खान ने भी डेब्यू किया था. अभिषेक ने फिल्म रिफ्यूजी और अपने एक्सपीरियंस को लेकर एक स्पेशल पोस्ट भी फैंस के साथ शेयर की थी.

पोस्ट में अभिषेक ने लिखा था- 'ये एक आशीर्वाद और फायदा है कि हम पिछले 20 सालों के काम को देख पा रहे हैं. कोई भी एक्टर आपको बताएगा, फिल्म बनाना एक बहुत बड़ा सम्मान है. 20 साल सर्वाइव करना अकल्पनीय लगता है...'

Advertisement
Advertisement