ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म 'सरबजीत' के एक गाने में ऐश्वर्या का खूबसूरत पंजाबी लुक सामने आया है. फिल्म के एक गाने में ऐश्वर्या सलवार कमीज में थिरकती हुई नजर आएंगी.
फिल्म 'सरबजीत' के गाने के लिए ऐश्वर्या पंजाबी अंदाज में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी. फिल्म के फोक सॉन्ग में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आएंगी. गाने में ऐश्वर्या के इस लुक को जारी किया है फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्रेड एनालिस्ट ने.
Aishwarya Rai Bachchan's look from a song in #Sarbjit. Omung Kumar directs. pic.twitter.com/VuuEZSHpxy
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2016
फिल्म 'सरबजीत' में ऐश्वर्या राय पाकिस्तान की जेल में बंद रहे भारतीय सरबजीत की बेहन दलबीर कौर का किरदार अदा कर रही हैं जो अपने भाई को आजाद करवाने के लिए जी जान से जुट जाती हैं. फिल्म में सरबजीत के किरदार में रणदीप हुड्डा नजर आएंगे.