ऐश्वर्या राय और सलमान खान के लव शव का चैप्टर चाहे ही सालों पहले बंद हो गया हो लेकिन आज भी इस जोड़ी के बारे में कोई भी अपडेट इंडस्ट्री फैन्स के लिए ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है. ऐश्वर्या राय और सलमान की पुरानी तस्वीरें लंबे अरसे से दर्शकों को एंटरटेन करती आई हैं, हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन नजर आ रहे हैं.
ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अभिषेक बच्चन को साथ देखना वाकई मजेदार है. दरअसल यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म ढाई अक्षर प्रेम का है. इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक रोमांटिक जोड़ी के तौर पर नजर आए थे और सलमान खान ने फिल्म में कैमियो किया था. खास बात यह थी कि इस फिल्म की कहानी के मुताबिक सलमान खान अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को करीब लाने में मदद करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में सलमान खान ने एक ट्रक ड्राइवर का किरदार अदा किया था. मजे की बात यह थी जब यह फिल्म बन रही थी तब सलमान और ऐश्वर्या रिलेशनशिप में थे क्योंकि उनका ब्रेकअप साल 20002 में हुआ था.
लेकिन अब जब अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या की असल जिंदगी के हमसफर बन गए हैं तो ऐसे में ऐश्वर्या के एक्स के
साथ इन दोनों स्टार्स को साथ में देखना वाकई अनोखा अनुभव है और यही वजह है फिल्म के इस सीन के वायरल होने की.
देखें ये वीडियो: