scorecardresearch
 

ऐश्वर्या ने कहा फिल्में चुनने के मामले में मैं स्कूल गर्ल की तरह रही हूं

कान्स में वीडियो कॉन्फ्रेंस में मीडिया से ऐश्वर्या राय ने कहा- फिल्मों के चुनाव को लेकर मैंने एक स्कूल गर्ल की तरह फैसले लिए हैं.

Advertisement
X
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय

Advertisement

ऐश्वर्य राय बच्चन का मानना है कि करियर संबंधी काम के चुनाव के मामले में वह स्कूली लड़की की तरह रही हैं और उन्हें लगता है कि उनके अंदर और ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने का उत्साह होना चाहिए.

कान्स में बोलीं ऐश्वर्या, मेकअप करने का मतलब मूर्ख होना नहीं

ऐश्वर्य ने कान्स में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया, 'मुझे लगता है कि काम के मामले में मैं काफी हद तक स्कूली लड़की की तरह थी...मैं तय कार्यक्रम के हिसाब से काम करने में अच्छी थी और इसके चलते मुझे कुछ बेहतरीन फिल्में और मौके मिले...क्योंकि मैं अपने तय कार्यक्रम और प्लान के प्रति ईमानदार थी. अब जब मैं पीछे मुड़कर सोचती हूं तो मुझे लगता है कि मेरे अंदर और ज्यादा फिल्में करने की चाहत होनी चाहिए थी और इसके हिसाब से ही प्लानिंग बनानी थी, क्योंकि मैंने कई सहयोगियों को सालों से काम करते देखा है.'

Advertisement

हालांकि, ऐश्वर्या को ऐसा नहीं कर पाने को कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कहा, 'दुनिया की आबादी देखिए, बताने के लिए कई कहानियां हैं. करने के लिए काफी फिल्में और काम हैं.'

ऐश्वर्या के बटरफ्लाई गाउन पर लेटी आराध्या ने ऐसे दिया पोज

मणिरत्नम की फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग करियर में कदम रखने वाली ऐश्वर्य ने भारत के कई जाने-माने फिल्मकारों जैसे संजय लीला भंसाली (हम दिल दे चुके सनम, देवदास और गुजारिश), आशुतोष गोवारिकर (जोधा अकबर), रितुपर्णो घोष (चोखेर बाली और रेनकोट) के साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement