फिल्मकार संजय गुप्ता अपनी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच सस्पेंस बनाए रखना चाहते हैं.
उन्होंने अपनी फिल्म 'जज्बा' की रिलीज डेट 9 अक्टूबर को रखने के संकेत दिए हैं. फिल्म में ऐश्वर्या राय और इरफान खान जैसे दिग्गज एक्टर लीड रोल अदा कर रहे हैं. संजय गुप्ता ने ट्विटर पर लिखा, '9 अक्टूबर 2015 मेरे लिए इस साल का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा.'
9th October, 2015 will be the
most important day for me this year.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) February 11,
2015
फिल्म में अनुपम खेर, अतुल कुलकर्णी, चंदन रॉय सान्याल और जॉन अब्राहम गेस्ट रोल में नजर आएंगे.इस फिल्म में एेश्वर्या राय एक वकील के किरदार में नजर आएंगी.
- इनपुट IANS