scorecardresearch
 

ऐश्वर्या के पर्पल लिप्स के बारे में बोलीं सोनम कपूर

कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन के पर्पल लिप्स खूब चर्चा में थे. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने ऐश्वर्या के लिप्स के बारे में कुछ ऐसा कहा...

Advertisement
X
सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय
सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन कह सकती हैं कि कान फिल्म समारोह के दौरान उन्होंने पर्पल लिपस्टिक अपने कॉस्मैटिक ब्रांड के कहने पर लगाई थी. लेकिन सोनम कपूर का मानना है कि ऐश्वर्या ने इस कलर को इसलिए चुना क्योंकि वह चर्चा में आना चाहती थीं.

इस साल कान फेस्ट‍िवल में अपने 15 साल पूरे कर चुकी ऐश्वर्या ने एक फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अपने होठों पर लगी पर्पल लिपिस्टिक से सभी को हैरान कर दिया था. जब सोनम से पूछा गया कि उन्हें ऐश्वर्या राय के पर्पल होठों और उसकी आलोचना के बारे में क्या लगता है तो उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को अपने आप को मिली तवज्जो से खुश होना चाहिए.

सोनम ने कहा, फैशन और मेकअप का सोचना इस बात को लेकर है कि लोग उसपर चर्चा करें और मुझे लगता है कि वह चर्चा में आना चाहती थीं. वह जो चाहती थीं, उन्हें इससे वह मिल गया और मुझे लगता है यह बढ़ि‍या है.

Advertisement

जब सोनम को बताया गया कि ऐश्वर्या ने इसे लोरियल के कहने पर लगाया था तो सोनम ने कहा, मुझे नहीं लगता कि उस दिन वह लोरियल के लिए वॉक कर रही थीं. मुझे लगता है कि 15वें साल में ऐसा करना बढ़ि‍या था, मजेदार है. वह हर जगह ट्रेंड कर रही थीं.

सोनम भी इस कॉस्मेटिक ब्रांड के चेहरों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह रंग पसंद आया और ऐश्वर्या ने इसे एक कॉन्फिडेंस के साथ लगाया. जब सोनम से पूछा गया कि क्या वह ऐसा कोई शेड कभी लगाएंगी तो उन्होंने कहा, मैं पहले पर्पल लिपस्टिक लगा चुकी हूं. मैंने एक शूट के लिए काले रंग की लिपस्टिक भी लगाई थी. लोगों ने मेरे बारे में बात नहीं की.

Advertisement
Advertisement