67वें कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्वर्य राय को दमकते सुनहरे लिबास और सुर्ख लिपस्टिक में देख उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन की आंखें फटी की फटी रह गईं.
तस्वीरें: कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या का ग्लैमरस अंदाज
फ्रेंच रिवेरा में चल रहे फिल्मोत्सव में मंगलवार को सुनहरी रॉबटरे कवाली गाउन में रेड कारपेट पर चलीं ऐश्वर्य एकदम लाजवाब लग रही थीं. उनकी लटों और सुर्ख लाल होठों ने उनके रूप में चार चांद लगा दिए और शिमला में बैठे पति अभिषेक एक पल के लिए भी उनसे नजर नहीं हटा सके.
Almost 52hrs without sleep! Eyes shutting… and the Mrs. Shows up looking like this!! Ok.. Eyes wide open now! pic.twitter.com/r8zIUTsBV0
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 21, 2014
अभिषेक ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा, 'सोए बिना करीब 52 घंटें हो चुके हैं! आंखें बंद हो रही हैं और मेरी श्रीमति आंखों के सामने आ रही हैं. आंखें फटी की फटी हैं.' अभिषेक इस समय शिमला में अपनी फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
ऐश्वर्य लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं. वह ब्रांड के लोरियाल लुमियर संग्रह की नुमाइश करने के लिए बुधवार को कान्स में दोबारा रेड कारपेट पर चलेंगी.