scorecardresearch
 

क्या पूर्व सेना प्रमुख से जुड़े विवाद पर बनी है अय्यारी? निर्देशक ने बताई सच्चाई

'बेबी' फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद निर्देशक नीरज पांडे सेना पर आधारित फिल्म अय्यारी लेकर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के समय हुए विवाद पर आधारित है. आजतक ने अय्यारी के डायरेक्टर नीरज पांडे से बातचीत में इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानी.

Advertisement
X
अय्यारी का पोस्टर
अय्यारी का पोस्टर

Advertisement

'बेबी' फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद निर्देशक नीरज पांडे सेना पर आधारित फिल्म अय्यारी लेकर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के समय हुए विवाद पर आधारित है. उस वक्त टेक्निकल सपोर्ट डिविजन यानि टीएसडी को लेकर जो खुफिया विभाग के विवाद सामने आए थे उस कंटेंट पर फिल्म के होने की बात कही जा रही है. आजतक ने अय्यारी के डायरेक्टर नीरज पांडे से बातचीत में इस मामले में उनकी प्रतिक्रिया जानी.

नीरज पांडे के मुताबिक, यह कहानी काल्पनिक है. जो कि 3-4 चीजों को लेकर बनाई गई है. इसमें मिलिट्री इंटेलिजेंस के दो ऑफिसर एक कर्नल और एक मेजर है. उनके बीच नजरिए का मतभेद है जिस पर कहानी बनाई गई है. पब्लिक डोमेन में बहुत सारी चीजें हैं, उन्हें इकट्ठा करके फिल्म बनाई गई है.

Advertisement

सिद्धार्थ की अय्यारी सेंसर से पास, रिलीज में देरी से फिल्म को फायदा?

वह कहते हैं, जब मैं बेबी की शूटिंग कर रहा था उन दिनों मुझे एक छोटा सा किस्सा किसी ने बताया था कि कैसे एक कुत्ते की वजह से भारत की राजनीति में बड़ा बदलाव हो गया. बेबी के बाद जब धोनी की शूटिंग कर रहा था उसके बाद मैंने इस फिल्म पर पर काम शुरू किया.

आज के यूथ पर है अय्यारी

उन्होंने कहा, अय्यारी को लेकर मुझे उम्मीद है कि कोई विवाद नहीं होगा. हमारा कोई ऐसा मकसद भी नहीं है. जैसा कि मैंने कहा, आर्मी में एक कर्नल है जो मनोज बाजपयी प्ले कर रहे हैं और एक यंग मेजर, जिसकी भूमिका सिद्धार्थ निभा रहे हैं. दोनों अलग जनरेशन से आते हैं. फिल्म आज के यूथ को लेकर है.

'अय्यारी' की एक्ट्रेस के फिटनेस का राज, रोज सुबह लेती हैं ये ड्रिंक

सैनिकों की जिंदगी पर राजनीति का प्रभाव

नीरज पांडे ने कहा, फिल्म की शूटिंग के दौरान हम बीएसएफ कैंप में शूट कर रहे थे तो हमें फर्स्ट टाइम देखने को मिला कि जवान किन मुश्किल हालात में काम करते हैं. कभी-कभी ऐसा भी लगता है कि सैनिकों की जिंदगी सिर्फ बॉर्डर पर ही मुश्किल नहीं है बल्कि कहीं ना कहीं राजनीति भी इनकी जिंदगी को प्रभावित करती है.

Advertisement

नीरज पांडे ने बताया कि हम 26 जनवरी को अय्यारी को रिलीज करना चाहते थे. लेकिन पद्मावत की वजह से रिलीज नहीं हुई. फिर फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन सेना इस फिल्म को देखना चाहती थी इसलिए दोबारा हमें सेंसर बोर्ड के पास जाना पड़ा. अब अय्यारी 16 फरवरी को आ रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म अच्छी चलेगी.

Advertisement
Advertisement