सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'अय्यारी' का पोस्टर रिलीज हो चुका है. यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज होगी. इस फिल्म के निर्माता एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी हिट फिल्म देने वाले नीरज पांडे हैं.
#AiyaaryPoster is out now! This one is for all those who serve our nation selflessly. #Aiyaary in cinemas
this #RepublicDay #VijayDiwas @neerajpofficial @BajpayeeManoj @Rakulpreet pic.twitter.com/UTYmHDYBOQ
— Major Jai Bakshi (@S1dharthM) December 16, 2017
पोस्टर में तिरंगे के तीनों की छाप के बीच मूवी के किरदारों को दिखाया गया है. पोस्टर को उन लोगों के नाम दिया गया है, जो देश की निस्वार्थ सेवा करते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी इसमें लीड रोल में और उनके साथ अनुपम खेर, आदिल शाह, रकुल प्रीत सिंह, विक्रम गोखले दिखाई देंगे. फिल्म की शूटिंग लंदन, दिल्ली और कश्मीर में हुई है.
कश्मीर में 'अय्यारी' की शूटिंग पूरी, सिद्धार्थ-मनोज की तस्वीर आई सामने
सिद्धार्थ फिल्म में कमांडिंग ऑफिसर मेजर जय बक्शी के रोल में हैं, यह रीयल लाइफ बेस्ड फिल्म होगी. फिल्म का विषय गणतंत्र दिवस पर रिलीज होने के लिहाज से सटीक है. इंटेलिजेंस एजेंसी, सशस्त्रबलों आदि की पृष्ठभूमि पर फिल्में बनाने में अब नीरज पांडे माहिर हैं.
सिद्धार्थ कुछ दिनों से आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं. कई दिनों से दोनों को साथ नहीं देखा गया और कहा जा रहा था कि सिद्धार्थ की जिंदगी में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री हो गई है.