'पद्मावत', 'पैडमैन' और 'अय्यारी' की रिलीज डेट पर पिछले कुछ दिनों से संशय बना हुआ था, लेकिन अब तस्वीर कुछ साफ नजर आ रही है. अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज डेट पहले ही 25 जनवरी कंफर्म कर दिया है. अब खबरों की मानें तो 'पद्मावत' भी 25 जनवरी को ही रिलीज होगी.
मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'अय्यारी' पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'पद्मावत' और 'पैडमैन' को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने अपनी रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.
It’s OFFICIAL... #Aiyaary shifted to 9 Feb 2018... Neeraj Pandey directs... Stars Sidharth Malhotra, Manoj Bajpayee, Rakul Preet Singh, Pooja Chopra, Naseeruddin Shah and Anupam Kher.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2018
इसके पहले 'अय्यारी' के डायरेक्टर नीरज पांडे ने आज तक से बातचीत में कहा था कि वो रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी साफ किया था कि एक बार 'पद्मावत' की रिलीज डेट ऑफिशियली अनाउंस हो जाए उसके बाद 'अय्यारी' की टीम अपना अंतिम फैसला लेगी.
अय्यारी की रिलीज डेट बढ़ सकती है आगे, पद्मावत है वजह
'अय्यारी' में सिद्धार्थ मल्होत्रा मेजर जय बख्शी के किरदार में नजर आ रहे हैं जो इंडियन आर्मी के एक होनहार ऑफिसर हैं. जय बख्शी देश की वर्दी की आड़ में कुछ ऐसा भी कर रहे हैं जिसकी भनक इंडियन आर्मी को लगती है.
मेजर जय बख्शी आर्मी में रहते हुए देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. सिस्टम में उनका फरेब इसलिए सफल होता नजर आ रहा है क्योंकि वह इसके लिए वह बेहरूपिए बन जाते हैं. हर बार किसी नए लुक में खुद को बदलकर देश को धोखा देते नजर आते हैं.
अय्यारी का पहला लव सॉन्ग रिलीज, पहली बार बनी सिद्धार्थ-रकुल की जोड़ी
लेकिन सिद्धार्थ की देश के साथ इस गद्दारी की भनक इंडियन आर्मी को लग जाती है. फिर शुरू होता चेज गेम. सिद्धार्थ जिसे अपनी प्रेरणा मानता है वही ऑफिसर उसका पीछा करता है. वो ऑफिसर है मनोज बाजपेयी.
कश्मीर में 'अय्यारी' की शूटिंग पूरी, सिद्धार्थ-मनोज की तस्वीर आई सामने
कर्नल अभय सिंह के किरदार में मनोज बाजपेयी भी देश के गद्दार मेजर जय को उन्ही के अंदाज में दबोचने की कोशिश में नजर आते हैं. वह भी अपना रूप बदलकर गद्दार मेजर के खिलाफ मिशन में निकल पड़ते हैं. आखिर में देश का असल गद्दार कौन होगा ये तो अब फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.