'सन ऑफ सरदार' की जबरदस्त कामयाबी के बाद अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी फिर से धमाल मचाने आ रही है.
सूत्रों की मानें तो ये दोनों कोरियोग्राफर से डायरेक्टर बने प्रभु देवा की अगली फिल्म में दिखेंगे. फिल्म को बाबा फिल्म्स के गोवर्धन तनवाणी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
अजय की प्रभु देवा के साथ यह पहली फिल्म होगी जबकि सोनाक्षी 'राउडी राठौर' में उनके साथ काम कर चुकी हैं, रैंबो राजकुमार की शूटिंग अभी उनके साथ चल रही है और 'ओह माय गॉड!' में वे प्रभु के साथ गो गोविंदा सांग भी कर चुकी हैं.
यह भी खबर है कि विकी डोनर फेम यामी गौतम को भी फिल्म के लिए साइन किया गया है और उनका फिल्म में दिलचस्प किरदार बताया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत तक शुरू हो जाएगी क्योंकि इन दिनों अजय देवगन फैमिली ट्रिप पर गए हुए हैं.