scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर भारत का तूफान: फिर भी 100 करोड़ में शामिल हो गई अजय देवगन की फिल्म

ईद पर सलमान खान की भारत की ग्रैंड रिलीज के बावजूद अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाब हो गई है.

Advertisement
X
रकुल प्रीत, अजय देवगन और तब्बू
रकुल प्रीत, अजय देवगन और तब्बू

Advertisement

अजय देवगन, तब्बू और रकुलप्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. ये फिल्म अपनी रिलीज़ के बाद से ही अपनी मनोरंजक स्क्रिप्ट के चलते सुर्खियों में बनी हुई थीं और फिल्म को सोशल मीडिया पर काफी माउथ पब्लिसिटी भी मिली थी. सलमान खान की भारत की ग्रैंड रिलीज़ के बावजूद अजय देवगन की ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने में कामयाब हो गई है.

दे दे प्यार दे एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है. इसमें अजय और तब्बू के अलावा रकुल प्रीत की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई है. खास बात ये है कि ये अजय देवगन के करियर की 10वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है. गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन अजय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. हाल ही में उनकी फिल्म रेड और टोटल धमाल ने भी 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में सफलता हासिल की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Hogayi @dedepyaarde Release, Ab Toh Chup Hojao Dono!⁣ ⁣ Book tickets for the movie now, link in bio.⁣ ⁣ @tabutiful @rakulpreet #AkivAli ⁣ @tseries.official @luv_films #BhushanKumar #LuvRanjan @gargankur82

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिलहाल 'तानाजी: द अनसंग हीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के साथ ही ओम राउत अपनी डायरेक्शन पारी की शुरूआत करेंगे. 150 करोड़ के बजट में बनने वाली ये फिल्म अजय देवगन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में शुमार है. इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी नज़र आएंगे. सैफ ने फिल्म में मुख्य विलेन का किरदार निभाया है.

ये फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म के साथ ही दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक भी रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि दीपिका और अजय देवगन की फिल्मों के क्लैश में कौन सी फिल्म बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहती है.

Advertisement
Advertisement