अजय देवगन का फिल्मों के साथ ही साथ कारों से भी खास लगाव रहा है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं जिनमें बीएमडबल्यू, मर्सिडीज और वोल्वो जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं. हालांकि अजय ने इस बार दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार रॉल्स रॉयस की एक लग्जरी कार खरीदी है.
कुछ समय पहले साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी इस कार को लेकर चर्चा में बने हुए थे. अर्जुन ने रॉल्स रॉयस कार के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ने हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी कारों में शुमार रॉल्स रॉयस को खरीदा है. रॉल्स रॉयस की सबसे बेहतरीन कार में शुमार कलिनन एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत हैरतअंगेज़ है.
ये एक्सक्लूसिव मॉडल है और भारत में बेहद कम लोगों के पास ये गाड़ी है. इस कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस कार का नाम दुनिया के सबसे बड़े डायमंड पर पड़ा है जो अब ब्रिटिश क्राउन ज्वेलस की शोभा बढ़ा रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें इस साल अजय देवगन की दे दे प्यार दे और टोटल धमाल ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की. अब आगे अजय फिल्म तानाजी में काम करते नजर आएंगे. इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे.
View this post on Instagram
इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं और ये फिल्म 10 फरवरी 2020 को रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा अजय एक और फिल्म के चलते भी चर्चा में हैं. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया नाम की इस फिल्म में वे स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में अजय के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, परिणीति चोपड़ा, राणा दग्गुबाती, प्रनीथा सुभाष और एमी विर्क जैसे सितारे नजर आएंगे. इसे अगले साल 14 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी है.
हाल ही में अजय देवगन के एक और प्रोजेक्ट की घोषणा हुई थी. मैदान नाम की इस फिल्म में अजय देवगन 50 के दशक के मशहूर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की भूमिका में दिखेंगे. इस फिल्म में भारतीय फुटबॉल टीम के सफर को दिखाया जाएगा जिन्होंने उस दौर में कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.