scorecardresearch
 

अजय देवगन की डेब्यू फिल्म के पब्ल‍िसिस्ट आरआर पाठक का निधन, एक्टर ने दी श्रद्धांजल‍ि

29 साल पहले अजय देवगन ने फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था. आज उस फिल्म के पब्ल‍िस‍िस्ट आरआर पाठक का निधन हो गया. अजय ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजल‍ि दी है.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

अजय देवगन की डेब्यू मूवी फूल और कांटे के पीआर आरआर पाठक का निधन हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर अपनी फिल्म के पब्ल‍िसिस्ट को श्रद्धांजल‍ि दी है. अजय ने ट्वीट में अपने पब्ल‍िस‍िस्ट के पर‍िवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मालूम हो कि फूल और कांटे अजय देवगन के कर‍ियर की पहली और सबसे शानदार मूवीज में से एक मानी जाती है.

अजय देवगन ने ट्वीट किया- 'आरआर पाठक सर ने मेरी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे की पब्ल‍िसिटी को संभाला था. हम इन 29 सालों में कई बार एक-दूसरे से मिले. आपके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. उनके पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं...RIP आरआर पाठक साब'. बता दें 1991 में अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन ने मधु के साथ लीड रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन कुकू कोहली और प्रोडक्शन दिनेश पटेल ने किया था. इसमें अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पुरी ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी.

Advertisement

हाल ही में अजय की अपकमिंग फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंड‍िया' के रिलीज होने की अनाउंसमेंट हुई है. इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं. अभ‍िषेक दुधैय्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का लुक जारी किया जा चुका है.

नेटफ्लिक्स पर आया नया शो इंडिया मैचमेकिंग, मैरिज कॉन्सेप्ट पर ट्रोल

View this post on Instagram

Here is the first look of Sonakshi Sinha as Sunderben Jetha Madharparya, the brave social worker who took 299 women along with her to support the Indian Army! #BhujThePrideOfIndia a crucial incident from History will unveil soon with #DisneyPlusHotstarMultiplex on @disneyplushotstarvip @duttsanjay @aslisona @ammyvirk @norafatehi @sharadkelkar @pranitha.insta @abhishekdudhai6 @bhushankumar @tseriesfilms @ginnykhanuja @vajirs @kumarmangatpathak #celebratingthevictory #WeSaluteIndianSoldiers #OurSoldiersAreTheBest #OurSoldiersOurPride

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

कंगना रनौत ने किया तापसी पन्नू को बताया बी-ग्रेड, एक्ट्रेस बोलीं- हमारा रिजल्ट भी आ गया

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ये फिल्में भी शामिल

इसके अलावा अजय देवगन की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मैदान, गंगुबाई काठ‍ियावाड़ी, आरआरआर, थैंक गॉड भी शामिल है. वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में उनके कैमियो रोल का भी जिक्र है. वहीं बतौर प्रोड्यूसर वे अभ‍िषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को आनंद पंड‍ित के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement