अजय देवगन की डेब्यू मूवी फूल और कांटे के पीआर आरआर पाठक का निधन हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर अपनी फिल्म के पब्लिसिस्ट को श्रद्धांजलि दी है. अजय ने ट्वीट में अपने पब्लिसिस्ट के परिवार के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की है. मालूम हो कि फूल और कांटे अजय देवगन के करियर की पहली और सबसे शानदार मूवीज में से एक मानी जाती है.
अजय देवगन ने ट्वीट किया- 'आरआर पाठक सर ने मेरी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे की पब्लिसिटी को संभाला था. हम इन 29 सालों में कई बार एक-दूसरे से मिले. आपके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद. उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं...RIP आरआर पाठक साब'. बता दें 1991 में अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे रिलीज हुई थी. इसमें अजय देवगन ने मधु के साथ लीड रोल प्ले किया था. फिल्म का निर्देशन कुकू कोहली और प्रोडक्शन दिनेश पटेल ने किया था. इसमें अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पुरी ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई थी.
R R Pathak Sir handled the publicity of my debut film, Phool Aur Kaante. Our paths crossed often in the last 29 years. Thank you Sir for your guidance🙏
Condolences to the family.
RIP Pathak saab🙏
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) July 19, 2020
हाल ही में अजय की अपकमिंग फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' के रिलीज होने की अनाउंसमेंट हुई है. इसे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं. अभिषेक दुधैय्या के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा का लुक जारी किया जा चुका है.
नेटफ्लिक्स पर आया नया शो इंडिया मैचमेकिंग, मैरिज कॉन्सेप्ट पर ट्रोल
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने किया तापसी पन्नू को बताया बी-ग्रेड, एक्ट्रेस बोलीं- हमारा रिजल्ट भी आ गया
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में ये फिल्में भी शामिल
इसके अलावा अजय देवगन की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में मैदान, गंगुबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, थैंक गॉड भी शामिल है. वहीं रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में उनके कैमियो रोल का भी जिक्र है. वहीं बतौर प्रोड्यूसर वे अभिषेक बच्चन की फिल्म द बिग बुल को आनंद पंडित के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.