बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपने फैन्स के लिए आए दिन कोई ना कोई सरप्राइज देते ही रहते हैं. इन दिनों खबर यह है कि अजय देवगन शूटिंग से फ्री होते ही साइकिलिंग पर निकल जाते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अजय इन दिनों ऑस्ट्रिया में अपनी आने वाली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' की शूटिंग कर रहे हैं. उन्हें शूटिंग से जैसे ही फुर्सत मिलती है वह साइकिलिंग पर निकल जाते हैं. इतना ही नहीं अजय ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए भी साइकिल हायर की हैं. अपने क्रू मेंबर्स के साथ अजय ऑस्ट्रिया के खूबसूरत मौसम का नजारा लूटने और आसपास की जगहों को देखने साइकिल पर सवार होकर निकल पड़ते हैं.
यहां तक कि साइकिल सवारी के दिवाने अजय कई बार सेट्स पर आने के लिए साइकिल का इस्तेमाल करते हैं. खैर अजय की यह आदत वाकई हैल्दी है.