scorecardresearch
 

पिता की याद में अजय देवगन का पोस्ट- एक साल हो गया आपको हमसे दूर गए

अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन के साथ कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है.

Advertisement
X
अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के साथ
अजय देवगन अपने पिता वीरू देवगन के साथ

Advertisement

एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने बतौर एक्शन डायरेक्टर जबरदस्त लोकप्रियता अर्जित की है. लेकिन पिछले साल उनका निधन हो गया. अब जब उन्हें गुजरे पूरे एक साल हो गए हैं, ऐसे में अजय देवगन ने पिता की याद में एक इमोशनल पोस्ट लिखी है.

अजय को याद आए पिता वीरू देवगन

अजय देवगन ने अपने पिता वीरू देवगन के साथ कुछ पुरानी फोटोज शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए अजय देवगन ने एक भावुक कर देने वाला पोस्ट भी लिखा है. अजय लिखते हैं- डैड एक साल हो गया आपको हमें छोड़कर चले जाने का. लेकिन मुझे आपकी उपस्थिति हमेशा महसूस होती है, वहीं शांत, ध्यान रखने वाले.

View this post on Instagram

Dear Dad, it’s a year since you left. However, I can feel you beside me—quiet, caring, protective; your presence is forever reassuring 🙏

Advertisement

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

वीरू देवगन थे लोकप्रिय एक्शन डायरेक्टर

अजय देवगन की इस पोस्ट पर फैंस भी भावुक नजर आ रहे हैं और एक्टर के पिता को याद कर रहे हैं. बता दें कि वीरू देवगन एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्शन डायरेक्टर काम किया है. उन्होंने अपना करियर फिल्म रोटी कपड़ा और मकान से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्शन दिया. उन्होंने साल 1999 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम को डायेक्ट भी किया था.बतौर निर्देशक वो उनकी पहली फिल्म थी. फिल्म में अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी.

लॉकडाउन: काम नहीं मिलने से परेशान मनीष पॉल, बोले- मैं मुंडन भी होस्ट कर दूंगा

लॉकडाउन में वरुण धवन का योगा, आसन करते हुए शेयर की फोटो

वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिल्म भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया की तैयारी में जुटे हैं. फिल्म की शूटिंग कोरोना के चलते रोकी गई है. पिछली बार एक्टर ने फिल्म तानाजी में बेहतरीन काम किया था. फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनकी पत्नी काजोल ने भी अहम भूमिका अदा की थी. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर खूब जंची थी.

Advertisement
Advertisement