बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन हो गया है. वीरू देवगन बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर की लिस्ट में शुमार किए जाते थे. 27 मई 2019 के दिन वीरू देवगन दुनिया को अलविदा कह दिया.
वीरू देवगन ने कई बड़ी और हिट फिल्मों में एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए हैं. इसमें फिल्म इंकार (1977), मिस्टर नटवरलाल (1979), क्रांति (1981), हिम्मतवाला (1983), शहंशाह (1988), फूल और कांटे (1991) जैसी फ़िल्में शामिल हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. वीरू देवनग की निधन की खबर से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है. तमाम सितारे वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पिता और एक्टर-डायरेक्टर श्याम कौशल ने भी ट्विटर पर वीरू देवगन को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा, 'RIP वीरू देवगन जी. अभी-अभी इस दुखद खबर के बारे में पता चला. एक्शन डायरेक्टर के रूप में हमेशा समय से आगे रहे. वह एक अच्छे इंसान थे. मैं उनकी दुआओं के चलते ही 8 अगस्त 1980 में स्टंट मैन बना था. उन्होंने मुझे अपनी टीम का हिस्सा बनाया.'
RIP Veeru Devgan ji. 🙏🏻🙏🏻Just came to know about this sad news. As an Action Director always ahead of his times & as human being par excellence. I became a stuntman with his blessings on 8th August, 1980 as he signed my application to become a stuntman & made me part of his team.
— Sham kaushal (@ShamKaushal) May 27, 2019
अशोक पंडित ने लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन नहीं रहे. जब कोई सुविधा भी नहीं होती थी, तब भी बिग स्क्रीन पर फाइट्स कोरियोग्राफ करने में वो कमाल थे. अजय और उनके पूरे परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है.'
Sad to know that veteran action director #VeeruDevgan ji is no more. He ws a genius in choreographing fights on the big screen, when there were no facilities available. My heart felt condolences to @ajaydevgn & the entire family. 🙏
Funeral at Vile Parle (W) at 6 pm today.
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 27, 2019
कुणाल कोहली ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी-
#RIP #VeeruDevgan ji. A legend of Hindi Cinema. Left his mark at a time when ‘pure action’, without vfx, was the order of the day.
Heartfelt condolences to @ajaydevgn & @KajolAtUN May his soul rest in peace. Prayers are with the family.
— kunal kohli (@kunalkohli) May 27, 2019राज बंसल ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी-
Just got the sad news of passing away of my old producer & father of dear friend #VeeruDevgan ji May his soul rest in peace.
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) May 27, 2019