scorecardresearch
 

अजय देवगन की धमकी, प्रभू देवा के ठुमकों से भरा 'एक्शन जैक्सन' का टाइटल ट्रैक रिलीज

जिस स्टाइल से एमजे यानी माइकल जैक्सन डांस किया करते थे, उतनी ही स्टाइल से अजय देवगन यानी AJ लोगों की हड्डियां तोड़ता है. फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के टाइटल ट्रैक में इसका क्लू साफ दिख रहा है. इस गाने को खुद अजय देवगन ने गाया है. पूरे गाने में डायलॉग्स की भरमार है जिसे शिराज अहमद ने लिखा है. गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है.

Advertisement
X
फिल्म में सलमान खान, प्रभू देवा और शाहिद कपूर ने गेस्ट रोल किया है
फिल्म में सलमान खान, प्रभू देवा और शाहिद कपूर ने गेस्ट रोल किया है

जिस स्टाइल से एमजे यानी माइकल जैक्सन डांस किया करते थे, उतनी ही स्टाइल से अजय देवगन यानी AJ लोगों की हड्डियां तोड़ता है. फिल्म 'एक्शन जैक्सन' के टाइटल ट्रैक में इसका क्लू साफ दिख रहा है. इस गाने को खुद अजय देवगन ने गाया है. पूरे गाने में डायलॉग्स की भरमार है जिसे शिराज अहमद ने लिखा है. गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है.

Advertisement

इस गाने में फिल्म के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभू देवा भी थिरकते नजर आएंगे. फिल्म की हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा भी कुछ डांस मूव्ज करती नजर आएंगी जिन्हें देख साउथ के स्टार चिरंजीवी का सिग्नेचर स्टेप याद आ जाएगा. गाने में अजय अपने डायरेक्टर प्रभु देवा को छेड़ते हुए नजर आएंगे .

एक्शन कॉमेडी फिल्म 'एक्शन जैक्सन' 5 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म में यामी गौतम, कुणाल रॉय कपूर और सोनू सूद ने भी काम किया है.

देखिए फिल्म 'एक्शन जैक्सन' का थीम सॉन्ग

Advertisement
Advertisement