पुराने गानों को नया जामा पहनाकर रीमिक्स का टैग लगाना आम बात हो गयी है. इसी के चलते टी-सीरीज ने 'बादशाहो' में 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'दीवार' के गाने 'कह दूं तुम्हें' को रीमिक्स किया था. रिलीज होते ही यह गाना लोगों के बीच काफी हिट हो गया था. यह गाना इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया था. लेकिन अब इस गाने को कॉपीराइट विवाद के चलते फिल्म से हटा दिया गया है.
कपिल शर्मा को आया पैनिक अटैक, बादशाहो की टीम के साथ शूटिंग की कैंसिल
दरअसल, 'दीवार' के निर्माता गुलशन राय के बेटे राजीव राय ने कॉपीराइट के मामले में कोर्ट में अपील की थी. जिसके बाद मुंबई हाईकोर्ट के फैसले के तहत राजीव राय ने टी-सीरीज के खिलाफ केस जीत लिया है. टी सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने माना कि अब उनकी फिल्म बादशाहो में यह गाना नहीं है. वहीं राजीव राय के मुताबिक, सही फैसले के लिए मैं कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हूं. पहले भी कई लोगों ने मेरी फिल्म के गाने उठाये हैं, जैसे फिल्म 'मोहरा' का गाना 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' और त्रिदेव का पॉपुलर गाना 'ओ ए ओ ए'. लेकिन इस बार हमने फैसला किया कि हम अपने हक के लिये लड़ेंगे और खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई.
बिना कट के पास हुई अजय देवगन की बादशाहो, मिला यू/ए सर्टिफिकेट
बताते चलें कि फिल्म बादशाहो में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.