scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री होगी 'तानाजी', कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला

फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म निर्माताओं के लिए खुशी की बात हैं तानाजी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.

Advertisement
X
तानाजी-द अनसंग वॉरियर
तानाजी-द अनसंग वॉरियर

Advertisement

बॉलीवुड  एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी - द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म निर्मातओं के लिए खुशी की बात हैं तानाजी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने बताया, "आज हुई कैबिनेट बैठक में फिल्म तानाजी पर चर्चा हुई है, बैठक में हर कोई फिल्म तानाजी को टैक्स-फ्री करने पर राजी हो गया है. मुख्यमंत्री जल्द इसकी घोषणा कर सकते हैं."

दूसरी तरफ, फिल्म तानाजी को हरियाणा सरकार ने टैक्स फ्री करने का फैसला किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसका ऐलान किया है. सीएम खट्टर ने कहा, जल्द ही फिल्म तानाजी को टैक्स फ्री करेंगे. फिल्म की कहानी को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी तानाजी को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया था.

बता दें कि तानाजी द अनसंग वॉरियर से पहले दीपिका पादुकोण स्टारर छपाक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में टैक्स फ्री हो चुकी है. छपाक और तानाजी दोनों ही 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों को क्रिट‍िक्स और ऑडियंस का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement
Advertisement