{mosimage}अक्षय कुमार और सैफ अली खान के बाद अजय देवगन बॉलीवुड की टैटू ब्रिगेड में शामिल हो गये हैं. फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ में सह कलाकार संजय दत्त के कहने पर उन्होंने टैटू बनवाया है.
अजय की छाती पर भगवान शिव का टैटू
अजय देवगन ने अपने उपनाम की स्पेलिंग में परिवर्तन किया है. उनका परिवर्तित उपनाम भगवान शिव से संबंधित है, जिसे उन्होंने अपनी छाती में बनवाया है. संजय दत्त ने अपने शरीर पर छह टैटू बनवाये हैं. अपनी आगामी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में राजधानी आये देवगन ने कहा, ‘‘यह भगवान शिव का टैटू है और इसके लिए संजय ने मुझ पर जोर डाला. मैंने ‘ऑल द बेस्ट’ की शूटिंग के दौरान इसे बनवाया.’’
अजय ने बदला अपना उपनाम
देवगन ने कहा कि फिल्म के लिए उसने अपने उपनाम में परिवर्तन अंधविश्वास के चलते नहीं किया है. उनका परिवार लंबे समय से यह परिवर्तन चाहता था और वह इसकी अनदेखी कर रहे थे. लेकिन आखिरकार उन्होंने इसे बदल लिया. इस कामेडी फिल्म में अजय देवगन के साथ बिपाशा बसु, मुग्धा गोडसे और फरदीन खान नजर आयेंगे. इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.