scorecardresearch
 

शाही लाइफस्टाइल के शौकीन अजय देवगन, लग्जरी कारों-प्राइवेट जेट के हैं मालिक

अजय देवगन आज अपनी हर फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं और वे कारों के शौकीन हैं. यही कारण है कि अजय के पास इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कार कलेक्शन भी है.

Advertisement
X
अजय देवगन(बैकग्राउंड में प्राइवेट जेट)
अजय देवगन(बैकग्राउंड में प्राइवेट जेट)

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म फूल और कांटे से तानाजी तक का सफर तय करने वाले अजय इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में से हैं जो कई सालों बाद भी प्रासंगिक बने हुए हैं. 90 के दशक में अपना करियर शुरू करने वाले अजय देवगन आज अपनी हर फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं और वे कारों के शौकीन हैं. यही कारण है कि अजय के पास इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन कार कलेक्शन भी है.

अजय ने साल 2006 में Maserati Quattroporte खरीदी थी. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे. इस कार की कीमत लगभग 2.8 करोड़ थी. अजय के पास इसके अलावा रेंजरोवर वोग गाड़ी भी है. ये कार अपनी सॉलिड ऑफ-रोड परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है और इसकी कीमत 2.7 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास प्रतिष्ठित ब्रैंड मर्सीडीज बेंज एस क्लास कार भी है. इस लग्जरी कार की कीमत 1.4 करोड़ है और ये कार सेलेब्स के बीच काफी लोकप्रिय है.

Advertisement

सूर्यवंशी के ट्रेलर रिलीज पर रॉल्स रॉयस में पहुंचे थे अजय देवगन

अजय देवगन टू-सीटर कार बीएमडबल्यू जेड 4 के भी मालिक हैं. ये कार युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. इस कार की कीमत तकरीबन 98 लाख है. अजय के पास इसके अलावा रॉल्स रॉयस कलीनन भी है. इस सुपर लग्जरी कार की कीमत 6.95 करोड़ रुपए है. वे फिल्म सूर्यवंशी के ट्रेलर रिलीज के समय अपनी इसी कार से ही पहुंचे थे. वे अपनी फिल्म तानाजी के प्रीमियर के दौरान भी इसी गाड़ी को लेकर पहुंचे थे.

अजय बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है. उन्होंने साल 2010 में इस जेट को खरीदा था. अजय इस जेट का इस्तेमाल शूटिंग्स, प्रमोशन्स और पर्सनल ट्रिप्स के लिए करते हैं. हॉकर 800 नाम के इस जेट की कीमत 84 करोड़ बताई जाती है. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय ने अपने इस जेट को बेच दिया है.

Advertisement
Advertisement