अभिनेता अजय देवगन आगामी फिल्म 'फितूर' में रौबदार भूमिका में नजर आएंगे अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म में आदित्य राय कपूर, कटरीना कैफ और तब्बू प्रमुख भूमिका में हैं.
सूत्र ने कहा, 'फिल्म में अजय की भूमिका रौबदार और महत्वपूर्ण है . वह आदित्य के साथ इस तरह के एक सीन में नजर आएंगे.'
मशहूर लेखक 'चार्ल्स डेक्कन' की किताब 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित फिल्म 'फितूर' में आदित्य रॉय कपूर, और कटरीना कैफ के साथ तब्बू और अदिति राव हैदरी भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म कश्मीर में बेस्ड है जहां तब्बू एक महारानी का किरदार निभा रही हैं वहीं आदित्य रॉय कपूर एक पेंटिंग आर्टिस्ट का काम करते हुए नजर आते हैं.