बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानी 19 नवंबर को रिलीज हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद भी किया जा रहा है. ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म विवाद में भी फंस गई है.
साम्भाजी ब्रिगेड ने फिल्म पर सवाल खड़े किए हैं. संस्था ने ट्रेलर से तीन सवाल खड़े किए हैं और इस पर फिल्म निर्माताओं से सफाई भी मांगी है. संस्था ने काजोल के कुछ डायलॉग पर सवाल खड़े किए हैं. फिल्म में काजोल सावित्री मालुसरे का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने फिल्म में शिवाजी महाराज की तरफ लकड़ी की छड़ी उछालने पर सवाल किए हैं.
साम्भाजी ब्रिगेड ने अंत में कहा कि शिवाजी महाराज के ध्वज पर ओउम् का निशान दिखाने से उनकी धर्म निरपेक्ष होने की छवि को नुकसान पहुंचाया गया है. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, संस्था ने कहा कि फिल्म ऐतिहासिक घटनाओं पर बनाई जानी चाहिए, लेकिन इससे ऐतिहासिक घटनाओं से छेड़छाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
क्या है ट्रेलर में?
ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे मुगल कोंढाणा पर फतह करना चाहते हैं. वहीं मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इस जंग को लड़ने का जिम्मा छत्रपति शिवाजी महाराज सूबेदार तानाजी मालूसरे को देते हैं. कोंढाणा को जीतने की मराठा-मुगलों की इस जंग में कैसे तानाजी सर्जिकल स्ट्राइक कर मुगल साम्राज्य को हिला डालते हैं, ये देखना मजेदार होगा.