बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की सक्सेस से काफी खुश हैं. फिल्म की रिलीज के साथ ही अजय अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए हैं. अजय देवगन अगले प्रोजेक्ट में बायोपिक भी शामिल है. अजय भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम है मैदान.
भारत में फिर रिलीज होगी जोकर, ऑस्कर में मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
अजय देवगन की फिल्म मैदान का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है. अजय देवगन ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है. अजय देवगन इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मैदान के लिए हो जाइए तैयार. 27 नवंबर 2020.'
#MaidaanTeaser - Get ready for Maidaan!
27th November 2020 ⚽@priyamani6 @BoneyKapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @SaiwynQ @writish @ZeeStudios_ @ZeeStudiosInt #bayviewprojects @MaidaanOfficial pic.twitter.com/VohB7iAaw0
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 28, 2020
मैदान सत्य घटना पर आधारित है और इसे बधाई हो फेम डायरेक्टर अमित शर्मा बना रहे हैं. मैदान, अमित की बॉलीवुड में दूसरी फिल्म है. सईद अब्दुल रहीम 1950 से 1963 तक फुटबॉल टीम के कोच रहे हैं. उनका किरदार फिल्म में अजय देवगन निभाएंगे. सईद अब्दुल को मॉडर्न इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट भी कहा जाता है.
Maidaan: अजय देवगन की फिल्म में कीर्ति सुरेश को ये नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस?
बात करें अजय देवगन की फिल्म मैदान की तो इसमें अजय के अपोजिट पहले कीर्ति सुरेश को कास्ट किया गया था. फैंस अजय की नई पेयरिंग से ज्यादा कीर्ति के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर उत्साहित थे. लेकिन डेट्स नहीं मिलने के कारण बात नहीं बन पाई.