'एक्शन-जैक्सन' के प्रमोशन के लिए अजय देवगन मशहूर सीरियल 'CID' के सेट पर पहुंचे और यहां भी एक्शन में ही नजर आए. 'CID' के स्पेशल एपिसोड के शूट के दौरान अजय भी 'CID' टीम के साथ क्रिमिनल्स को पकड़ते दिखाई दिए. प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी 'एक्शन-जैक्सन' 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अजय देवगन तीन हीरोइनों के साथ दिखाई देंगे.
'एक्शन-जैक्सन' के लिए अजय देवगन ने 17 किलो वजन घटाया है. इसमें अजय देवगन तलवारबाजी करते भी नजर आएंगे. अजय से पहले सलमान खान 'CID' के सेट पर अपनी फिल्म 'किक' का प्रमोशन करने आए थे. 'किक' भारत में 232 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.