बॉलीवुड की नई रीत को आगे बढ़ाते हुए अजय देवगन ने भी अपने जन्मदिन पर अपने फैन्स और खास कर फिल्ममेकर्स को रिटर्न गिफ्ट दिया है. बर्थ डे ब्वॉय ने गुरुवार को अपने 46वें बर्थ डे पर आने वाली फिल्म 'दृश्यम' का पहला पोस्टर ट्विटर पर रिलीज किया.
Lot of you cracked it,for those who couldn’t #Drishyam Visuals Can Be Deceptive-31 July 15 Follow @DrishyamTheFilm
pic.twitter.com/ZbVqolPcsB
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 2, 2015
मलयालम सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' की हिन्दी रीमेक में श्रेया शरण अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में तब्बू पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रही
हैं. फिल्म में रजत कपूर भी दिखेंगे. इस थ्रिलर फिल्म को 'मुंबई मेरी जान' फेम निशिकांत कामत डायरेक्ट कर रहे हैं. पैनोरमा स्टूडियो और वायकॉम के बैनर
तले बन रही यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी.