scorecardresearch
 

अजय देवगन ने कहा, काजोल से भी करण का रिश्ता हो चुका है खराब

अजय देवगन और करण जौहर तो कभी दोस्त थे ही नहीं लेकिन अब ऐसा कुछ हुआ है कि काजोल और करण के रिश्ते में भी खटास आ गई है.

Advertisement
X
करण जौहर और काजोल
करण जौहर और काजोल

Advertisement

कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर हुए विवाद के बाद से करण जौहर और काजोल के रिश्ते में दरार पड़ चुकी है.

लेकिन अजय देवगन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि लड़ाई की वजह फिल्मों का क्लैश नहीं है. 'मैं करण का दोस्त नहीं हूं. अब काजोल और करण का रिश्ता भी पहले की तरह नहीं रहा. लेकिन किसी निजी कारण के वजह से ऐसा हुआ है. प्रोफेशन इसका जिम्मेदार नहीं है. इसका 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल ' के क्लैश से कोई लेना-देना नहीं है.'

 काजोल और करण जौहर की दोस्ती के बीच आए अजय

काजोल और करण 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के समय से ही बेस्ट फ्रैंड्स रहे हैं लेकिन बीच में 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए काजोल ने मना कर दिया था तब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई थी लेकिन 'माई नेम इज खान' से दोनों में फिर सुलह हो गई. लेकिन एक बार फिर दोनों एक दूसरे से नाराज हो गए हैं.

Advertisement

बता दें 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' दोनों फिल्में 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Advertisement