पुलवामा आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. अजय देवगन ने ट्वीट कर बताया कि पुलवामा हमले के मद्देनजर उनकी अपकमिंग फिल्म टोटल धमाल पाकिस्तान में रिलीज नहीं की जाएगी. ये फिल्म इस हफ्ते 22 फरवरी को रिलीज हो रही है. इससे पहले टोटल धमाल की टीम ने शहीदों के परिजनों को 50 लाख की मदद का ऐलान किया.
अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा- ''मौजूदा हालात को देखते हुए टोटल धमाल की टीम ने फैसला लिया है कि मूवी को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा.'' फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स द्वारा लिए गए इस फैसले की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है. एक यूजर ने लिखा- थैंक्यू 🙏 अजय सर आपके प्रति देश प्रेम कितना है. ये आज आपने बता दिया. लोग टोटल धमाल के इस फैसले को सलाम कर रहे हैं.
In light of the current situation the team of Total Dhamaal has decided to not release the film in Pakistan.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 18, 2019
Superb 👍
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) February 18, 2019
पिछले हफ्ते 14 फरवरी को हुए इस आत्मघाती हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए हैं. देश के लोगों में इस कायराना हरकत के खिलाफ आक्रोश है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी टैरर अटैक की निंदा की है. फिल्म इंडस्ट्री की ओर से मदद के हाथ भी उठ रहे हैं. अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आदित्य धर और टोटल धमाल की टीम ने शहीदों के परिजनों की मदद के लिए राशि दान की है.
Very Good Decision Sir 👍 Proud Of you 🙏🇮🇳
— Aklesh K Bhamore (@iAklesh) February 18, 2019
Good decision by you. Nation first.
— Ajay Kumar Thakur (@ajaydevgnfan) February 18, 2019
Thank you 🙏 अजय सर आपके प्रति देश प्रेम कितना हैं। ये आज आपणे बता दिया।
— PAYAL SINGH ❤️ (@IMPAYALSINGH) February 18, 2019
वहीं फिल्म टोटल धमाल की बात करें तो ये एक मल्टीस्टारर मूवी है. अजय देवगन पहली बार इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. फिल्म कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर है. इसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा नजर आएंगे. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.
The Wildest Adventure has begun!
Watch the #TotalDhamaalTrailer https://t.co/ApmEU7wZeV
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 21, 2019
ये धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी है. इससे पहले आई धमाल और डबल धमाल ने अच्छा कलेक्शन किया था. तीसरी धमाल में नए स्टारकास्ट की एंट्री हुई है. अजय देवगन का इस मूवी से जुड़ना इसे और बड़ा बनाता है. टोटल धमाल में सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा का कैमिया रोल है. मूवी का ट्रेलर धमाल मचा रहा है. इसके बॉक्स ऑफिस पर पहले दो पार्ट से बेहतर कलेक्शन करने की उम्मीद है.