scorecardresearch
 

अजय देवगन ने ट्विटर पर डाला काजोल का फोन नंबर, लोग पूछ रहे सवाल

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने पत्नी कोजोल का फोन नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.यह वायरल है और लोग तमाम तरह के सवाल कर रहे हैं.

Advertisement
X
अजय देवगन
अजय देवगन

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी पत्नी कोजोल का फोन नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. उनका ये स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अजय देवगन ने ऐसा क्यों किया इसे लेकर तमाम सवाल भी पूछे जा रहे हैं. यह भी कहा जा रहा है कि अजय का अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया हो और नंबर डाल दिया गया. "बत्ती गुल मीटर चालू" से फिलहाल चर्चा में चल रहे शाहिद कपूर के ट्विटर अकाउंट को भी पिछले दिनों हैक कर लिया गया था.

इस संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि काजोल का नंबर डालना किसी प्रमोशन स्टंट का हिस्सा हो.

Bigg Boss 12: दीपिका से बोलीं नेहा- 'मैं बेड पर बेहद अाक्रामक'

क्या लिखा है ट्वीट में

अजय देवगन ने जो ट्वीट किया उसमें लिखा है- "काजोल देश में नहीं है, उनसे इस नंबर पर व्हाट्सएप करके बात कर सकते ह‍ैं."

Advertisement

इस बारे में आजतक मुंबई ने अजय देवगन और काजोल की टीम से संपर्क किया.    

आज तक को क्या मिला जवाब?

अजय देवगन ने जो नंबर दिया वो कोई स्पेशल फोन नंबर जैसा ही नजर आ रहा है. वाट्सएप पर ये नंबर काजोल की फोटो के साथ सेव है. आज तक ने जब इस नंबर पर कॉल किया तो नंबर फारवर्ड करने के मैसेज के साथ काजोल की आवाज में रिकॉर्डेड जवाब मिला, "हाय मैं काजोल हूं. मैं आपकी कॉल लेने में असमर्थ हूं. कृपया टेक्स्ट या वैस मैसेज भेजें, थैंक्स."

(अजय देवगन के स्टेटस का स्क्रीन शॉट)

उधर, इस बारे में काजोल की टीम ने आजतक से कहा, "इंतजार करें. हम भी पता लगाने की कोशिश में हैं कि आखिर हुआ क्या है?" 

BB12: शादी की बात पर सलमान ने अपने फिल्मी संवाद का उड़ाया मजाक

Advertisement
Advertisement