अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'शिवाय' काफी सुर्खियों में है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अजय ने खुद यह स्पष्ट किया है कि एक्शन-पैक्ड फिल्म होने के साथ साथ इसमें भरपूर इमोशन और ड्रामा देखने को मिलेगा.
हाल ही में अजय ने घोषणा की थी कि फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है. उसके बाद अब फिल्म का एक और स्टिल रिलीज हुआ है.
Shivaay is one of the films for 2016 that everyone is really excited about. :)
.@ajaydevgn pic.twitter.com/7quEJD0mc3
— Shivaay (@ShivaayTheFilm) January 1, 2016
इस फोटो में अजय ब्रिटिश चाइल्ड एक्ट्रेस एबीगेल ईएम्स के साथ नजर आ रहे हैं. एबीगेल इस फिल्म में अजय की बेटी के रोल में दिखेंगी. इससे पहले अजय ने इस फिल्म की एक और फोटो शेयर की थी जिसमें वो लैंडोर के पहाड़ों में लटके हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए अजय ने ट्विटर पर लिखा था, 'ऊंचाई को लेकर अपने डर को मिटाने की कोशिश कर रहा हूं. आपको लगता है यह काम करेगा?'
Trying to overcome my fear of heights, do you guys think this will help?? pic.twitter.com/gSGJNuD73V
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) December 26, 2015
सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल सायशा सहगल कर रही हैं. यह फिल्म भगवन शिव के मानव तत्वों पर आधारित है. आहे देवगन की डायरेक्टेड यह फिल्म 2016 में दिवाली पर रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत करन जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' से होगी.